बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुरू किया ‘एक मुट्ठी चावल’ अभियान, नड्डा ने कहा-ममता जी, अब चिड़िया चुग गई खेत, आपका जाना तय

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। नड्डा सबसे पहले उन्होंने बर्धमान में राधा गोविंद मंदिर में पूजा की। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ममता बनर्जी पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि बंगाल में खिसक चुकी है ममता बनर्जी की जमीन. उन्होंने कहा कि जनसैलाब देखकर स्पष्ट है कि ममता का जाना तय है वहीं, किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि देश के किसान पीएम मोदी के साथ हैं.

24 जनवरी तक चलेगा एक मुट्ठी चावल अभियान

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल के बर्दवान में शुरू किया ‘एक मुट्ठी चावल’ अभियान. इस अभियान के तहत जेपी नड्डा किसानों के एक मुट्ठी चावल लेंगे और ये कार्यक्रम 24 जनवरी तक चलेगा। किसानों से लिए चावल से भारतीय जनता पार्टी 25-30 जनवरी तक कम्यूनिटी किचन चलाएगी। इसमें किसानों और गरीबों को खाना दिया जाएगा

कृषक सुरक्षा अभियान की शुरुआत

नड्डा ने कहा कि अब जब ममता की जमीन खिसक चुकी है तो उन्हें किसान याद आ रहे हैं. लेकिन अब पछताए होत क्या जब चिडिया चुग गई खेत…जेपी नड्डा ने कहा कि अब किसानों को मदद देने का क्या फायदा जब चिडिया चुग गई खेत. बंगाल के लोगों ने तय कर चुका है कि आपको जाना है और बीजेपी को लाना है. जेपी नड्डा ने कहा कि आज उन्होंने कृषक सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है और किसानों से एक मुट्ठी चावल दान लिया है. आज से लेकर 24 तारीख तक 40 हजार ग्राम सभाओं में किसानों से अन्न लेंगे और मां दुर्गा की सौगंध खाएंगे कि किसानों की लड़ाई बीजेपी कार्यकर्ता लड़ेंगे.