राजपूत वोटरों को साधने में जुटी JDU, महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर भव्य आयोजन

जेडीयू की ओर से पटना में आज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि धूम-धाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर राजधानी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आपको बता दें कि कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे। पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में महाराणा प्रताप के पुण्यतिथि को लेकर जेडीयू ने सारी तैयारी कर ली है।

वहीं आयोजक और जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अब हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन काफी बड़ा होगा, क्योंकि इसमें सभी जाति धर्म के लोगो को साथ मिलकर कार्यक्रम किया जाएगा। इसके साथ ही कहा कि 101 घोड़े सीएम को लेकर कार्यक्रम तक आयेंगे।

इस कार्यक्रम में बिहार के कोने कोने से लोग आ रहे हैं उनके रहने के लिए 15 जगहों पर व्यवस्था की गई ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो, इसके साथ ही जानकारी यह भी है कि महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक था. बता दें कि महाराणा प्रताप को घोड़ा काफी प्रिय था।