देश में बेकाबू हुआ कोरोना की दूसरा लहर, पिछले 24 घंटे में 72 हजार से ज्यादा मिले नए मरीज, 459 मौतें

देश में कोरोना के दैनिक मामले ने रफ्तार पकड़ ली है। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तमाम पाबंदियों के बावजूद कोरोना का प्रकोप चरम पर है। देश एक बार फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में गुरुवार को सर्वाधिक 72 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए और 459 लोगों की कोविड से जान चली गई।

एक बार फिर लोगों की बढ़ी चिंता

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ कोरोना संक्रमण के 72,330 नए मामले आए हैं और 459 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,22,21,665 पहुंच गए हैं और कोविड से मरने वालों की संख्या 1,62,927 हो गई।

कई राज्यों में सबसे ज्यादा नए केस दर्ज

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सबसे ज्यादा नए केस दर्ज हो रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना की नई लहर के चलते  कोहराम मचा हुआ है. 31 मार्च को राज्य में 39,544 नए केस दर्ज हुए और 227 मौतें हुईं. बुधवार तक राज्य में 3,56,243 केस एक्टिव हैं