बिहार में बेकाबू होते जा रहा कोरोना, आज फिर मिले 1320 नए कोरोना मरीज, सूबे में 20 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा

बिहार में अब कोरोना बेकाबू होते जा रहा है अब प्रदेश में हर दिन 1000 से अधिक मरीज मिल रहे है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के अनुसार बिहार में 1320 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20173 हो गई है.

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20173 हो गई

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 1320 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20173 हो गई है. जानकारी के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 20173 हो गई है. जिन जिलों में संक्रमण की सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें भागलपुर 125, पटना में एक बार रिकॉर्ड 242 नए मामले सामने आए है जबकि खगड़िया में 80, सिवान में 90, पश्चिमी चंपारण में 93, मामलों के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर में 59 मामले सामने आए हैं, हर जिले की बात करें तो संक्रमण विकराल होता जा रहा है.

&

;