रोहतास में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, 26 घायल; तीर्थ पर गुप्ता धाम जा रहे थे सभी लोग

बड़ी खबर आ रही है रोहतास से…. जहां भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 26 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज चल रहा है। घटना चेनारी थाना अंतर्गत गायघाट के समीप पास की है। बुधवार सुबह पिकअप वैन पर सवार 30 लोग तीर्थ पर गुप्ता धाम जा रहे थे। सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं। बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के लिए गुप्ता धाम जा रहे थे। लोड अधिक होने के कारण गायघाट के पास पिकअप अनियंत्रित हो गई और पलटकर 140 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 26 लोगों की हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। सासाराम एसडीएम ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की ।