बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर धमाका हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना सिविल में बुधवार जबरदस्त धमाके के बाद आग लग गई. इस घटना में कई लोग झुलस गए. इस हादसे में दो वकीलों की मौके पर ही मौत हो गई. धमाके की इस घटना में अधिवक्ता देवेंद्र कुमार व एक अन्य वकील की मृत्यु हो गई. वहीं इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अशोक राजपथ में मौजूद में सिविल में बुधवार दोपहर अचानक एक ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ. सिविल अदालत में हुई इस घटना में अधिवक्ता देवेंद्र कुमार सहित एक अधिवक्ता की मृत्यु हो गई. ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में अचानक धमाका हुआ.
वहीं इस घटना के बाद सिविल अदालत में अफरा तफरी देखी गई. वहीं इस घटना के बाद से अधिवक्ताओं का गुस्सा फूटा है. अधिवक्ता सिविल कोर्ट में हंगामा कर रहे हैं और मौके पर पटना डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं. ब्लास्ट की इस घटना में 2 अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं अन्य लोग भी इस घटना में जुटे हैं. फिलहाल मौके पर पीरबहोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर वकीलों को समझाने में जुटी है.
You must be logged in to post a comment.