मुजफ्फरपुर में राजस्व कर्मचारी के दफ्तर, आवास पर विजिलेंस का छापा, नगदी, ज्वेलरी और हथियार बरामद

मुजफ्फरपुर में कांटी के चैनपुर में विजलेंस के छापे से हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार सुबह साढ़े बारह बजे के करीब विजिलेंस विभाग की टीम ने राजस्व कर्मचारी अशोक सिंह के मकान पर छापा मारा है. कांटी के सीआई अशोक कुमार सिंह के चैनपुर स्थित आवास, पारु थाना क्षेत्र के पैतृक गांव भुवन व कांटी स्थित अंचल कार्यालय में छापेमारी की.  छापेमारी में घर के अंदर से दो अवैध हथियार, ज्वेलरी और नगदी मिलने की सूचना है.

छापेमारी के लिए तीन टीम गठित

बता दे कि कि छापेमारी के लिए तीन टीम गठित किया गया है. छापेमारी की भनक लगते ही अशोक कुमार सिंह घर से फरार हो गया. वही चैनपुर स्थित आवास पर टीम के द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है. साथ ही कई कागजातों को भी खंगाला जा रहा है. सूत्रों की माने तो घर से हार्ड कैश ,ज्वेलरी,चेक व हथियार भी बरामद किया गया है.जिसका सत्यापन किया जा रहा है.