सीएम नीतीश कुमार के दरवाजे पर BSP-कांग्रेस विधायक, मोहम्मद खान के साथ मुरारी गौतम ने वशिष्ठ नारायण से की मुलाकात

बिहार में बीएसपी विधायक और कांग्रेस विधायक के जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात की. इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में अपना आंकड़ा मजबूत करने के लिए जनता दल यूनाइटेड ने खेल शुरू कर दिया है. चैनपुर से बीएसपी के विधायक मोहम्मद जमा खान जेडीयू के पाले में जा सकते हैं. जमा खान जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की.

बीएसपी विधायक के साथ चेनारी से कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम भी वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पहुंचे. दोनों विधायक जदयू प्रदेश अध्यक्ष से घंटों मुलाकात की.

‘क्षेत्र की समस्याओं को लेकर दादा से की मुलाकात’

दोनों विधायकों ने यह भी कहा है कि अगर आवश्यकता पड़ी तो वह क्षेत्र की जनता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे. चेनारी के कांग्रेस विधायक ने भी कहा कि वे मां मुंडेश्वरी धाम मंदिर की समस्या को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष से मिले हैं। इसमें राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। मुलाकात के समय बीजेपी के विधान पार्षद संतोष सिंह, जेडीयू नेता अजय आलोक समेत कई अन्य नेता मौजूद थे