बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है…और इस ठंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोहिया पथ चक्र के निर्माण कार्य को जायजा लेने निकले। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहिया पर चक्र का निरीक्षण करने के साथ हीऑफिसर क्वार्टर का मुआयना किया। ऑफिसर क्वार्टर्स को नए सिरे से बनाया जाना है। इसे तीन साल में पूरा करने का निर्देश दिया।
विरोधी क्या कहते हैं। वह छोड़ दीजिए
इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विरोधी क्या कहते हैं। वह छोड़ दीजिए। आप देख रहे हैं कि क्या काम कर रहे हैं। पत्रकारों ने उनसे सवाल किया था कि विरोधी कहते हैं कि आप अब काम नहीं कर रहे।
ऑफिसर क्वार्टर को बनाया जाएगा बहुमंजिला
सीएम नीतीश कुमार लोहिया पथ चक्र का जायजा लेने के बाद ऑफिसर क्वार्टर देखने चले गए….इस दौरान कहा कि ऑफिसर क्वार्टर नए सिरे से बनाया जाएगा। इसे बहुमंजिला बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसमें बहुत संख्या में अधिकारी रहेंगे। आज की स्थिति को दिखाते हुए कहा कि आप देख रहें हैं न, किस हालत में है। इसे तोड़ कर नए सिरे से बनाया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.