पंजाब रेत के अवैध खनन के मामले में 10 ठिकानों पर जारी है ईडी की छापेमारी, आरोप के घेरे में पंजाब मुख्यमंत्री का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है शामिल।

पंजाब की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी के ठिकानों पर आज ईडी की छापेमारी चल रही है।

बताया जा रहा है कि पंजाब में अवैध रेत खनन के मामले में आज पंजाब के 10 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है। यह छापेमारी सुबह 8 बजे से जारी है। इस छापेमारी में पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के रिश्तेदार के घर पर भी छापेमारी की खबर मिल रही है।

पंजाब में होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले ईडी के द्वारा की जा रही इस तरह की करवाई। पंजाब के सियासत में उबाल लाते दिख सकती है। अभी तक पंजाब के मुख्यमंत्री का इस मामले को लेकर कोई बयान जारी नही किया गया है। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि आनेवाले समय में ईडी के करवाई को लेकर पंजाब का सियासी गलियारों में कितना हड़कंप मचता है।