पूर्व डीजी सुनील कुमार ने JDU के साथ शुरू की राजनीतिक पारी, हर्षवर्धन ने भी थामा दामन

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है। पूर्व डीजी सुनील कुमार के साथ आरजेडी में कभी लालू प्रसाद के करीबी रहे हर्षवर्धन अब जदयू में शामिल हो गये हैं।

ललन सिंह ने दिलाई सदस्यता

पूर्व आईपीएस सुनील कुमार और हर्षवर्धन को जदयू के वरिष्ठ नेता और सांसद ललन सिंह ने पार्टी की सदस्यता दी है प्रदेश कार्यालय में इन दोनों का ललन सिंह ने स्वागत किया है हालांकि सुनील कुमार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे इस बाबत ललन सिंह ने स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. सिंह ने कहा है कि चुनाव कौन लड़ेगा या नहीं लगेगा इसका फैसला पार्टी करती है।

वहीं सदस्यता ग्रहण करने के बाद सुनील कुमार ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यां से प्रभावित हैं।