BIG BREAKING: विजय सिन्हा होंगे बिहार विधानसभा के नए स्पीकर, पक्ष में मिले 126 वोट और विपक्ष में पड़े 114 वोट

बड़ी खबर आ रही है बिहार विधानसभा से. जहां विधानसभा स्पीकर पद पर एनडीए प्रत्याशी की जीत मिली है. एनडीए प्रत्याशी विजय सिन्हा के पक्ष में 126 वोट पड़े हैं. विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है और विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले विपक्ष का काफी हंगामा किया.

महागठबंधन को एनडीए से मिली मात

महागठबंधन की ओर से विधानसभा स्पीकर के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में 114 वोट पड़े. इसके साथ ही एक बार फिर महागठबंधन को एनडीए से मात खानी पड़ी.

सीएम ने विजय सिन्हा को दी बधाई

लखीसराय से लगातार कई बार बीजेपी के टिकट पर जीत कर आए विजय सिन्हा ने विधानसभा के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पीकर विजय सिन्हा को अपने साथ लेकर अध्यक्ष के आसन तक ले गए. स्पीकर पद संभालते ही विजय सिन्हा ने सदन के सभी सदस्यों का आभार जताया है. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने स्पीकर चुने जाने के बाद विजय सिन्हा को बधाई दी