BIG BREAKING: निर्भया के दोषी पवन की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने क्यूरेटिव पीटिशन खारिज की, 3 मार्च को होनी है फांसी

निर्भया के दोषी पवन गुप्ता को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पीटिशन याचिका खारिज कर दी हैं. साथ ही फांसी की सजा पर रोक लगाने से भी इनकार किया है. 3 मार्च को सुबह 6 बजे चारों दोषियों को फांसी होनी है. इसको लेकर मेरठ से जल्लाद तिहाड़ जेल पहुंच चुका है.  हालांकि उसके पास अब भी राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने का विकल्प बचा हुआ है.

पवन के पास बचा है एक विकल्प

पवन गुप्ता के पास राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगाने का विकल्प बच गया है. अगर पवन गुप्ता दया याचिका लगाता है तो मंगलवार को होने वाली फांसी पर टल सकती है. वहीं दूसरी तरफ एक अन्य दोषी अक्षय सिंह ने अक्षय ने दोबारा राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगाई है.