राजस्थान में सियासी जंग: सत्र के ऐलान के बाद कांग्रेस में हलचल तेज, जयपुर से जैसलमेर के लिए ‘सरकार’ ने भरी उड़ान

राजस्थान में जारी सियासी बवंडर अभी भी पूरी तरह से थमा नहीं है. विधानसभा सत्र की तारीख के ऐलान के बाद कांग्रेस कैंप में हलचल तेज है और लगातार बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार को विधायकों को होटल से शिफ्ट करने की बात सामने आई है।

सभी विधायक हवाई अड्डे के लिए रवाना

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच अशोक गहलोत खेमे के विधायक जो जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं, उन्हें शुक्रवार को जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है। विधायक इससे पहले जयपुर के फेयरमोंट होटल में ठहरे हुए थे। सभी यहां से हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए हैं।

विधायकों को पक्ष बदलने के लिए पैसों की पेशकश

सचिन पायलट और कांग्रेस के 18 अन्य विधायकों द्वारा सरकार के खिलाफ बगावत करने के बाद 13 जुलाई से विधायक फेयरमोंट होटल में ठहरे हुए थे। विधायकों को शिफ्ट करने की वजह नहीं पता चली है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को संकेत दिया कि वह विधानसभा सत्र में विश्वास मत की मांग करेंगे और दावा किया कि विधायकों को पक्ष बदलने के लिए पैसों की पेशकश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन बागियों ने पैसा स्वीकार नहीं किया है वे पार्टी में लौट सकते हैं।