बेरोजगारी और गरीबी के खिलाफ तेजस्वी का आह्वान, आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद कर दीया जलाने की अपील

बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पीएम मोदी के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी ने अपील की है कि बिहार की जनता से बुधवार की रात 9 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइट बंद कर दें और दीये, मोमबत्तियां और लालटेन जलाएं। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और पलायन के खिलाफ कई एनजीओ और युवाओं के इस आंदोलन में राजद बढ़-चढ़ कर भाग लेगा। उन्होंने राज्य की इन समस्याओं के समाधान के लिए राजद का ब्लू-प्रिंट शीघ्र राज्यवासियों के समक्ष पेश करने का दावा किया और कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम युवाओं के साथ आर्थिक न्याय करेंगे।

राबड़ी देवी भी इस आंदोलन में होंगी शामिल

तेजस्वी का कहना है कि अभी से काम की शुरुआत करते हुए पोर्टल और टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। वह खुद मां राबड़ी देवी के साथ घर की लाइटें बंद कर और लालटेन जलाकर इस आंदोलन में शामिल होंगे। तेजस्वी ने कहा की रोजगार नहीं होने के कारण लोगों के पास पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अगर रोजगार नहीं दे सकते हैं तो उन्हें भी अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए.