अम्फान… ये हवाएं कातिल है, अब तक 4 की मौत, लाखों तबाह

अम्फान तुफान के बारे में कहें तो कोविड महामारी के बीच एक नया संकट बनकर सामने आया है। पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना जिले में अम्फान की वजह से 52,00 घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि अम्फान कमजोर होकर चक्रवातीय तूफान में बदल गया है। पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया के बीच चक्रवात अम्फान की लैंडफॉल प्रकिया शुरू हो चुकी है। खबर है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं की वजह से काफी नुकसान हुआ है।

ओडिशा में 2 की मौत

लगभग 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवाएं जानलेवा साबित हो रही है। ओडिशा में अम्फान चक्रवात ने तबाही मचा दी है। इससे दो की मौत हो चुकी है। इस तूफान से पश्चिम बंगाल में भी दो लोगों की जान जा चुकी है।
एनडीआरएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल में अबतक करीब 5 लाख लोगों को और ओडिशा में 1.5 लाख लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं भारतीय मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 20 मई को बंगाल की खाड़ी में दबाव बनने से लेकर चक्रवात के लैंडफॉल, समय और रास्ते को लेकर मौसम विभाग के अनुमान सही साबित हुए हैं।