गिरफ्तार छात्रों को क्यों नहीं छोड़ रही सरकार, अब तो मजदूर वापस आ रहे, रिहाई के लिए अनोखा प्रदर्शन

बिहार के बाहर फंसे श्रमिकों और छात्रों की सकुशल वापसी को लेकर बीते 28 मार्च को पटना यूनिवर्सिटी के पास छात्रों ने नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान कई छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया था। उन्हीं गिरफ्तार छात्रों की रिहाई को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने एक अनोखा प्रदर्शन किया।

आंखों पर पट्टी बांधकर दिया धरना

धरना पर बैठे जाप कार्यकर्ताओं ने कहा कि उस गिरफ्तारी के बाद केंद्र सरकार के आदेशानुसार बिहार के बाहर फसे सभी छात्रों को घर वापसी के लिए साधन का प्रबंध कर लाया भी जा रहा है। उसके बावजूद भी पटना विश्वविद्यालय के गिरफ्तार छात्रों को अभी तक पटना पुलिस ने नही छोड़ा है। इसी को लेकर पटना सिटी के अगमकुआं स्थित बड़ी पहाड़ी इलाके में जाप कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां थी और वे रिहाई की मांग कर रहे थे। खास बात ये कि प्रदर्शनकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं।

रिपोर्ट : मुकेश कुमार