लॉकडाउन में भी बिजली के लिए फिक्स चार्ज क्यों ? हम सत्याग्रह करेंगे

पटना : लॉकडाउन के दौरान कॉमर्शियल, इंड्रस्टियल और घरेलू उपभोक्ताओ के फिक्स बिजली चार्ज को माफ़ करने और बिजली बिल के प्रक्रिया में संशोधन किये जाने की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने सत्याग्रह किया। एकजुट होकर सभी सदस्यों ने बिहार विद्युत विभाग और सरकार से फिक्स चार्ज को माफ करने और बिजली बिल भी माफ करने की मांग की।

सत्याग्रह कर रहे सदस्यों के हाथों में नारे लिखे तख्तियां थी। सत्याग्रहियों ने कहा कि लॉकडाउन में बड़े से लेकर छोटे लघु उद्योग बन्द पड़े है ,ऐसे में विद्युत विभाग द्वारा उपभोग्ताओ से बिजली बिल की भुगतान कराने की प्रक्रिया की शुरुआत कर रही है। उन्होंने उतरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा और झारखंड का जिक्र करते हुए कहा कि इन राज्यों में तो लॉकडाउन में फिक्स बिजली चार्ज को मांफ किया गया है । ऐसे में अगर बिहार से भी फिक्स चार्ज बिजली नहीं हटाया गया तो वे चरणबद्ध होकर आंदोलन करेंगे।

रिपोर्ट : : मुकेश कुमार