पीएम मोदी के बाद सीएम नीतीश ने लगवाया कोरोना का टीका, IGIMS में लिया पहला डोज

देश में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज आज से शुरु हो गया है. पीएम मोदी ने एम्स में कोरोना का पहला टीका लगवा लिया है। पीएम मोदी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दोपहर 1 बजे पटना स्थित IGIMS में कोरोना की वैक्सीन ली. टीका लेने के आधे घंटे तक अब मुख्यमंत्री को अंडर ऑब्जरवेशन रखा जाएगा.

सीएम के साथ डिप्टी सीएम ने भी लगवाया टीका

आईजीआईएमएस में सीएम नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंतत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है. टीकाकरण के समय स्वास्थ्य मंत्री मंगल मंत्री, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समेत कई लोग मौजूद थे

प्राइवेट अस्पताल में कोरोना का फ्री टीकाकरण

बिहार सरकार ने प्रदेश के सभी प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन को फ्री कर दिया है. राज्य सरकार की ओर से 50 प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के टीके मुफ्त लगवाए जा रहे हैं. सरकार ने 20 नवंबर 2020 को कैबिनेट ने राज्य में लोगों को मुफ्त कोरोना की वैक्सीन देने की मंजूरी दी थी.

पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन लगवाने की सुविधा

पटना के 4 सरकारी अस्पतालों में आज से टीका लिया जा रहा है. पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस और पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन लगवाने की सुविधा उपलब्ध है