बिहार कोरोना अपडेट : बीते 24 घंटे में मिले 1439 नए मामले, राज्य में अभी 14390 एक्टिव मामले

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना का अपडेट जारी कर दिया है। बिहार में कोरोना के 1439 नए मामले सामने आए हैं राज्य भर में 28 सितंबर को लिए गए सैंपल की जांच के बाद राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 14390 पर पहुंच गई है। जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

जिलावार कोरोना का हाल

उसमें राजस्थानी पटना में 195 पूर्णिया में 99 अररिया में 55 बांका में 38 बेगूसराय में 47 भागलपुर में क्या मन पूर्वी चंपारण में 58 जमुई में 45 मधुबनी में 42 मुजफ्फरपुर में 47 सहरसा में 65 सुपौल में 68 मामलों की उसकी हुई है।