हिमाचल प्रदेश के इन जिलों में 31 मई के बाद भी रहेगा कफ्यू

देश में लागू चौथे लॉकडाउन का मौजूदा चरण के 31 मई को पूरा होने के बाद भी हिमाचल प्रदेश के शिमला, हमीरपुर और सोलन जिलों में एक महीने तक कोविड-19 कर्फ्यू जारी रहेगा। इस बावत शिमला, हमीरपुर और सोलन के जिलाधिकारियों ने सोमवार को अपने-अपने क्षेत्रों में 30 जून तक कोविड-19 कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश जारी किए।हम आपको बता दें कि हिमाचल कैबिनेट ने जिला उपायुक्तों को जरूरी लगने पर कर्फ्यू बढ़ाने का अधिकार दिया था। इन जिलों में कर्फ्यू और लॉकडाउन में हर रोज कई घंटे की ढील भी दी जाती है।

अधिकारियों ने कहा कि यह ढील जारी रहेगी।हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामलों में से एक चौथाई मामले हमीरपुर जिले में हैं। कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 214 मामले सामने आए हैं जिनमें से हमीरपुर में सर्वाधिक 63 और सोलन में 21 मामले हैं। इसे देखते हुए ही यह कदम उठाया गया है।