COVID 19 Update: देश में कोविड-19 संक्रमितों के सर्वाधिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी, एक दिन में नए मामले 24,850, अब तक ठीक हुए चार लाख से अधिक लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 24,850 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 6,73,165 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 19,268  लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 2,44,814 सक्रिय हैं। जबकि 4,09,083 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 346 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 11,457

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 346 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 11,457 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2,880‬‬ है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 8,488 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 88 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 74.09 है। गौरतलब है कि अब तक कुल 2,51,097 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

डब्ल्यूएचओ ने COVID-19 के उपचार के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और लोपिनवीर / रटनवीर के उपयोग को बंद कर दिया।
डब्ल्यूएचओ ने शनिवार को ट्रायल के हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और लोपिनवीर / रटनवीर को बंद करने के लिए सॉलिडैरिटी ट्रायल की इंटरनेशनल स्टीयरिंग कमेटी से सिफारिश स्वीकार कर ली।
अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए, सॉलिडैरिटी ट्रायल की स्थापना WHO द्वारा एक प्रभावी COVID-19 उपचार खोजने के लिए की गई थी।
डब्ल्यूएचओ ने बताया कि COVID-19 अनुसंधान और नवाचार पर 1-2 जुलाई WHO शिखर सम्मेलन में प्रस्तुत किए गए सभी परीक्षणों के साक्ष्य की समीक्षा से अंतर्राष्ट्रीय संचालन समिति ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन बनाम मानक-देखभाल के लिए सबूतों के आलोक में सिफारिश की और सॉलिडैरिटी परीक्षण अंतरिम परिणामों से लोपिनवीर / रीतोनवीर बनाम मानक-से-देखभाल के लिए सिफारिश …See more