केन्द्र सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए लापरवाही बरत रहे अस्पतालों के लिए सख्त निर्देश दिये हैं। किसी अस्पताल में बेड न होने की शिकायत है तो कोई जानबूझकर इलाज नहीं कर रहा है केंद्र सरकार ने ऐसे लापरवाह अस्पताल पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। केंद्र सरकार हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) के लिए चयनित अस्पतालों को हिदायत दी गई है।
अस्पतालों पर होगी कार्रवाई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीजीएचएस के लिए चयनित अस्पतालों को चेतावनी दी है कि अगर वे कोरोना मरीज या अन्य मरीजों का इलाज करने से मना करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को इलाज न मिल पाने की खबरों के बाद यह चेतावनी जारी की है.’
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस मामले की समीक्षा की गई है और राज्य सरकारों द्वारा चिन्हित कोरोना अस्पतालों के साथ ही नॉन-कोविड अस्पताल को मरीजों का इलाज करने की चेतावनी दी गई है. सभी अस्पताल योजना के मानदंडों के अनुसार सीजीएचए लाभार्थियों को इलाज की सुविधा देंगे।
You must be logged in to post a comment.