बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की सरगर्मियां अब काफी तेज हो गयी है। एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्यीन ओवैसी ने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कुल 243 विधानसभा सीटों में से 32 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया। आगे कहा कि वे समान विचारधारा वाली पार्टी से गठबंधन करने से गुरेज नहीं करेंगे।
22 जिलों की 32 सीटों पर AIMIM लड़ेगी चुनाव
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने घोषणा की है कि राज्य के 22 जिलों की 32 सीटों पर वह अपना उम्मीदवार उतारेगी. AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर उल ने कहा कि पार्टी 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है. AIMIM ने बलरामपुर, बरारी, अमौर, बैसी, जोकीहाट, समस्तीपुर, महौबा, बेतिया, रामनगर, ढाका, परिहार, औरंगाबाद जैसी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.बता दें कि वर्तमान में, बिहार विधानसभा में ।प्डप्ड का एक विधायक है.किशनगंज सीट पर कमरुल हुदा उपुनाव में जीत हासिल किए थे।
You must be logged in to post a comment.