कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में करीब डेढ़ लाख नए मामले, 794 लोगों की मौत, अब तक  9,80,75,160 लोगों का टीकाकरण

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कई राज्यों में सख्त पाबंदियों के बावजूद बीते 24 घंटे में देश में 1.45 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं कोविड से 794 लोगों की जान चली गई है। इसके पहले गुरुवार को 1.31 लाख मरीज मिले थे।

संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,32,05,926 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में अब तक सर्वाधिक रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ कोरोना संक्रमण के 1,45,384 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 794 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,32,05,926 पहुंच गए हैं और कोविड से मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गई।

10 राज्यों में कोरोना के कुल 83.29 फीसदी मामले

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, और राजस्थान में कोरोना के रोजाना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में सामने आये संक्रमण के नये मामलों में से 83.29 प्रतिशत मामले इन 10 राज्यों से हैं. दिल्ली स्थित एम्स के 20 डॉक्टर और छह मेडिकल छात्र पिछले 10 दिनों में कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. 20 डॉक्टरों में दो संकाय सदस्य शामिल हैं. बाकी रेजिडेंट डॉक्टर हैं

दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी

देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है, जिसके तहत 45 साल से ऊपर वालों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। देश में अब तक  9,80,75,160 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है