COVID 19 Update: भारत में कोविड -19 संक्रमित की संख्या एक दिन में सर्वाधिक, नए मामले 26,506, अब तक संक्रमित हुए करीब आठ लाख लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 26,506 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 7,93,802 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 21,609 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 2,76,685 सक्रिय हैं। जबकि 4,95,513 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 704 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 13,978

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 704 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13,978 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 4,077 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 9,792 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 109 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 251 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 70 है। गौरतलब है कि अब तक कुल 2,82,059 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

कोरोना वायरस के हवा से भी फैलने की बात को WHO ने भी स्वीकार किया
कोरोना वायरस हवा से भी फैल सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को नावेल  कोरोनो वायरस के हवाई प्रसार के “सबूत उभरने” को स्वीकार किया, वैज्ञानिकों के एक समूह ने वैश्विक निकाय से अपने मार्गदर्शन को अपडेट करने के लिए आग्रह किया कि श्वसन रोग लोगों के बीच कैसे गुजरता है।

डब्ल्यूएचओ में COVID​​-19 महामारी पर तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने कहा, “हम COVID​​-19 के प्रसारण के तरीकों में से एक के रूप में एयरबोर्न ट्रांसमिशन और एयरोसोल ट्रांसमिशन की संभावना के बारे में बात कर रहे हैं।”

डब्ल्यूएचओ ने पहले कहा है कि वायरस…See more