दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू, शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक रहेगी पाबंदी, एलजी के साथ बैठक के बाद केजरीवाल ने किया ऐलान

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के बीच दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है. ये वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा।

कोरोना से सतर्क रहने और नियमों का पालन करना होगा

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण और बिगड़ते हालात को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की। इसके बाद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर सभी को कोरोना की इस लहर से सतर्क रहने और नियमों का पालन करने के लिए कहा।

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पास जारी होगा

केजरीवाल ने हालात को देखते हुए सरकार ने राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पास जारी किए जाएंगे। इस दौरान मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे। वहीं सिनेमा हॉल खुले रहेंगे लेकिन केवल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ। इसके साथ ही वीकेंड लॉकडाउन के दौरान रेस्त्रां खुले तो रहेंगे लेकिन लोगों के टेबल पर बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की जा सकती है।