लगातार चल रहे राजधानी के आपदा राहत केंद्र, रविवार को 28248 व्यक्तियों ने यहां किया भोजन

पटना जिला प्रशासन द्वारा निर्धन और निराश्रित लोगों के लिए आपदा राहत केंद्रों पर आवासन एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। रविवार को राहत केंद्रों पर कूल 463 व्यक्तियों को आवासन तथा 28248 व्यक्तियों को भोजन ग्रहण कराया गया।

केंद्र वार इसकी स्थिति निम्नवत है-

पटना उच्च विद्यालय गर्दनीबाग में 110 आवासन एवं 3670 ने भोजन ग्रहण किया कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 78 ने आवासन तथा 805 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया मिलर स्कूल में 53 ने आवासन तथा 1400 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय 18 आवासन तथा 4984 ने भोजन ग्रहण किया महाराणा प्रताप कम्युनिटी हॉल में 1410 ने भोजन ग्रहण किया , एस टी सेवेरेंस हाई स्कूल में 880 ने भोजन ग्रहण किया केबी सहाय उच्च विद्यालय में 677 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया।

पंचशील मध्य विद्यालय कुंम्हरार में 1665 ने भोजन ग्रहण किया राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब ने 2104 ने भोजन ग्रहण किया मध्य विद्यालय छोटी पहाड़ी में 950 ने भोजन ग्रहण किया राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पटना सिटी में 800 ने भोजन ग्रहण किया राजकीय कन्या उच्च विद्यालय मंसूरगंज में 850 ने भोजन ग्रहण किया आईटीआई दीघा में 450 ने भोजन ग्रहण किया महंत हनुमान शरण महाविद्यालय में 900 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय 400 अंबेडकर कॉलोनी संदलपुर में 900 व्यक्तियों ने अंबेडकर कॉलोनी खाद पर संदलपुर 309 राममोहन राय सेमिनरी हाई स्कूल में 400 व्यक्तियों ने संदलपुर गांव वार्ड नंबर 47 में 400 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया। इसी तरह गायघाट रैन बसेरा में 84 आवासों में तथा 1810 ने भोजन ग्रहण किया मैकडोनाल्ड चौक राजेंद्र नगर में 16 आवासन 368 ने भोजन ग्रहण किया।

मलाही पकड़ी कंकड़बाग में 44 आवासन एवं 560 ने भोजन ग्रहण किया, एस के पुरी पार्क के पीछे सामुदायिक भवन में 10 आवासन तथा 69 ने भोजन ग्रहण किया कुमकुम सिंह लेना के समीप 14 आवासन 20ने भोजन ग्रहण किया सैदपुर नाहर मैं 34 आवासन 48 ने भोजन ग्रहण किया डीएवी स्कूल सगुना मोड़ दो आवासन एवं 521 ने भोजन ग्रहण किया।