राहत इंदौरी के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक, कहा- अपनी शायरी और नज्म से प्रशंसकों के दिलों पर राज करते थे इंदौरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि इंदौरी साहब एक मशहूर के साथ ही बेहतरीन शख्सियत थे और अपनी शायरी और नज्म की बदौलत वे प्रशंसकों के दिलों पर राज करते थे. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के लिए भी गीत लिखे थे. उन्होंने कहा कि उनके जाने से साहित्य और उर्दू शायरी के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

सीएम ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है-

राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया. वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे, जिसके उपचार के लिए उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर में 10 अगस्त की देर रात अरविंदो अस्तपाल में भर्ती कराया गया था. राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने इस बात की जानकारी दी थी