सीएम नीतीश कुमार ने की जलवायु के अनुकूल कृषि योजना की शुरुआत, पहले साल में 30 और दूसरे साल में 8 जिलों में कार्यक्रम

बिहार में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली अभियान 2 का शुरुआत की. इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की. मुख्यमंत्री ने एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास से कई जिलों में किसानों के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं पर फीडबैक भी लिया.

जल जीवन हरियाली के तहत जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम

इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद हैं. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत अब जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम योजना की शुरुआत की जा रही है. इस योजना के तहत जलवायु के अनुकूल क्रॉप साइकिल का चयन, फसल कैलेंडर के मुताबिक, सही समय पर बुआई, जलवायु के मुताबिक फसल प्रभेद और उत्तम गुणवत्ता का बीज चयन करने, साथ ही साथ बुआई की उत्तम तकनीक जैसे जीरो टिलेज, हैप्पी सीडर, रेज बेड, सीधी बुआई, ड्रम सीडर और पंक्ति में बुआई का उपयोग करने के लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम की शुरुआत पहले साल 30 और दूसरे साल में 8 जिलों में की जाएगी