अब आप रेलवे स्टेशन पर भी बनवा सकेंगे आधार और पैन कार्ड, साथ ही आधार में करवा सकेंगे सुधार।

अब आप आधार कार्ड बनवाना चाहते है या उसमें कोई अपडेट करवाने की सोच रहे हैं। या फिर पैन कार्ड से संबंधित कोई काम है तो आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर भी यह काम करवा सकेंगे। क्योंकि जल्द ही लोगों को रेलवे स्टेशन पर कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ मिलने वाला है।

कॉमन सर्विस सेंटर की शुरुवात वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन और प्रयागराज सिटी रेलवे स्टेशन पर कर दिया गया है।

वाराणसी और प्रयागराज के बाद देश के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी ‘कॉमन सर्विस सेंटर जैसी सुविधाएं शुरू होने जा रही हैं। इस कॉमन सर्विस सेंटर को ‘रेलवायर साथी कियोस्क’ नाम दिया गया है।

ये कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर के ग्राम स्तरीय उद्यमियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। इन ‘कॉमन सर्विस सेंटर पर आप ट्रेन, हवाई या बस टिकट भी बुक करा सकते हैं। आधार कार्ड, पैन कार्ड वोटर कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, इनकम टैक्स, बैंकिंग और बीमा से जुड़े काम भी यहां करवाए जा सकेंगे।

रेलटेल लगभग 200 रेलवे स्टेशनों पर कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क का शुरुवात करने जा रहा है। इनमें से 44 दक्षिण मध्य रेलवे में, 20 पूर्वोत्तर सीमा रेलवे में, 13 पूर्व मध्य रेलवे में, 15 पश्चिम रेलवे में, 25 उत्तर रेलवे में, 12 पश्चिम मध्य रेलवे में हैं, 13 पूर्वी तट रेलवे में हैं और 56 पूर्वोत्तर रेलवे में हैं।

इस योजना का संचालन सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी में की जाएगी। ये रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा है।

रेल मंत्रालय के एक सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल ने पूरे भारत में रेलवे स्टेशनों पर कॉमन सर्विस सेंटर संचालित करने की एक योजना शुरू की है।

यह योजना सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के साथ साझेदारी में संचालित की गई है।