हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2

बड़ी खबर आ रही है हिमाचल प्रदेश से, जहां बिलासपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई. भूकंप के झटके लगने से लोग घरों से बाहर की तरफ भागे। कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप का केंद्र 10 किमी गहराई में था।

शुक्रवार को भी आए थे भूकंप के झटके

गौरतलब है कि शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे आए भूकंप से हिमाचल में भी धरती कांप उठी थी। प्रदेश के अधिकांश जिलों में शुक्रवार रात 10:34 से 10: 36 बजे के बीच भूकंप के दो से तीन झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 आंकी गई थी।