अनलॉक 1 में पटना के चोरों को भा रहा दूध दही और घी, चोरी को ऐसे दिया अंजाम

पटना में अनलॉक-1 के शुरू होते ही अपराधी भी सक्रिय हो गये हैं। ताजा मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सीडीए बिल्डिंग के पास की है, जहाँ सुधा बूथ का ताला तोड़कर चोर अंदर रखे कैश के साथ ही दूध, दही व घी के सैकड़ों पैकेट चुरा ले गये। गौरतलब है कि इसकी भनक गश्ती पुलिस तक को नहीं लगी। जानकारी होने पर पीड़ित की ओर से इस मामले में गांधी मैदान थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि लालजी टोला के निवासी संतोष कुमार अग्रवाल सीडीए भवन के पास ही सुधा बूथ चलाते हैं और सोमवार की देर शाम को ही वह बूथ बंद कर घर चले गये। रात में ही चोरों ने उनकी दुकान को अपना निशाना बनाया और बूथ का ताला तोड़कर अंदर रखे करीब सात हजार रुपये का दूध व दही गायब कर दी। मंगलवार की सुबह जब वह बूथ पर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। गांधी मैदान थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट – विक्रांत कुमार, पटना