किशोरी को बोरे में बन्द कर अपराधियो ने गंगा में फेका,स्थानिय लोगों का हंगामा, सड़क जाम

पटनासिटी – बिहार में लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। एक पर एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ताज़ा मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर स्थित विष्णु मंदिर के पीछे गंगा घाट की है, जब एक 12 बर्षीय किशोरी गंगा किनारे स्नान करने पहुँची थी तभी बोलेरो पर सवार पांच अपराधियो ने एक बोरे में बन्द कर उस किशोरी को गंगा के तेज लहरों में फेंक दिया,मौके पर मौजूद वहां के लोगो ने तो अपराधियो को खदेड़ा जिसमे से एक अपराधी को पकड़ लिया गया, घटना स्थल से अपराधियो का एक बाइक भी बरामद हुआ है जिस बाइक का रजिस्टेशन नालन्दा का है,फिलहाल लोगो ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की संभावना भी जताई है जिसके बाद किशोरी को अपराधियो के द्वारा गंगा में फेंक दिया गया था।

स्टेट हाईवे जाम, पुलिस पर पथराव

फिलहाल स्टेट हाइवे को लोगो ने डेड बॉडी रख कर जाम कर दिया है, ओर पुलिस भी मौके पर पहुच मामले की जांच में लग गयी है। वही पुलिस जब गिफ्तार आरोपी को लेके जा रही थी तबी लोगो ने पुलिस पर पथराव कर दिया।पुलिस ने भीड़ को हटाने के बल का प्रयोग किया तब जाकर भीड़ शान्त हुआ।

रिपोर्ट –  पटना सिटी से मुकेश कुमार।