15 अगस्त को लालकिले पर खालिस्तान का झंडा फहराने की साजिश, आईबी अलर्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

15 अगस्त को दिल्ली के लालकिले पर खालिस्तान का झंडा फहराने की साजिश रची जा रही है। इसको लेकर इंटीलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में रहने वाले सिख फॉर जस्टिस के आकाओं में से एक गुरुवतपंत सिंह पन्नू ने 14, 15 और 16 अगस्त को लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने वाले सिख को सवा लाख डालर देने की घोषणा की है.

स्वतंत्रता दिवस पर अलई पर सुरक्षा एजेंसियां

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। दिल्ली में भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आईबी की रिपोर्ट के बाद सुरक्षा प्रबंध कड़ी कर दी गई है। राजधानी के मुख्य बाजारों में पुलिस गश्त और संदिग्धों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। 45,000 जवानों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। वहीं, लाल किले के चारों और पांच किलोमीटर की परिधि में हर एक ऊंची इमारत पर 2,000 स्नाइपर्स तैनात होंगे।