सुशांत आत्महत्या केस : बिहार DGP ने कहा हमारे अफसर को क्वारंटीन करना पेशेवर रवैया नहीं, जल्द मुक्त करे BMC

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या केस मामले में इंवेस्टीगेशन करने गये बिहार के आईपीएस अफसर विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारंटीन कर दिया। वहीं इस बारे में बिहार डीजीपी ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि मुंबई में क्या हो रहा है। हमारे अफसर को क्वारंटीन नहीं किया गया बल्कि हाउस अरेस्ट किया गया है। हमने निवेदन किया है कि एसपी विनय तिवारी को क्वारैंटाइन से मुक्त किया जाए। हमने कहा है कि कम से कम आईपीएस अधिकारी को वापस भेज दें। यह पेशेवर व्यवहार नहीं है। अधिकारी को इस तरह रखा गया है जैसे उसकी गिरफ्तारी की गई हो। हमारे निवेदन को बीएमसी ने खारिज कर दिया है। इसके खिलाफ हम कोर्ट जाएंगे।

हमारे संपर्क में नहीं है रिया

डीजीपी ने कहा कि रिया चक्रवर्ती हमारे संपर्क में नहीं है। वह फरार है। वह सामने नहीं आ रही। इस संबंध में हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है कि वह मुंबई पुलिस के संपर्क में है। एसपी को जबरन क्वारैंटाइन किए जाने के बाद पहले से जांच कर रहे चार अधिकारी छिपे हुए हैं। मुंबई पुलिस उन्हें भी तलाश रही है ताकि पकड़कर बंद कर सके। यह ठीक नहीं है। मैं तो कहता हूं कि सभी को वापस भेज दीजिए।