FACT CHEAK : रेलवे ने 1.5 लाख पदों पर होने वाली परीक्षा को किया रद्द, एजेंसी ने खड़े किये हाथ !

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से कुछ दिन पहले 1.5 लाख वैकेंसी निकालने का ऐलान किया है। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने लगी कि इस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. वायरल न्यूज में दावा किया जाने लगा कि केंद्र सरकार इन भर्ती परीक्षा पर रोक लगा दी है. सोशल मीडिया कई प्लेटफार्म पर कई अफवाहें तेजी से फैल रही हैं. इस दावे की सच्चाई का पता पीआईबी ने लगाया है।

इस दावे की सच्चाई का पता लगाते हुए पीआईबी ने इसे फर्जी पाया. च्प्ठ ने ट्वीट पर जानकारी दी है एक न्यूज़पेपर हैडलाइन में यह दावा किया जा रहा है कि रेलवे द्वारा 1.5 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से आयोजित की जा रही परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं। च्प्ठ थ्ंबज ब्ीमबा में पाया कि यह दावा फर्जी है हैडलाइन को बदल दिया गया है।