रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से कुछ दिन पहले 1.5 लाख वैकेंसी निकालने का ऐलान किया है। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने लगी कि इस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. वायरल न्यूज में दावा किया जाने लगा कि केंद्र सरकार इन भर्ती परीक्षा पर रोक लगा दी है. सोशल मीडिया कई प्लेटफार्म पर कई अफवाहें तेजी से फैल रही हैं. इस दावे की सच्चाई का पता पीआईबी ने लगाया है।
दावा: एक न्यूज़पेपर हैडलाइन में यह दावा किया जा रहा है कि रेलवे द्वारा 1.5 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से आयोजित की जा रही परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं। #PIBFactCheck:यह हैडलाइन Morphed है। @RailMinIndia ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है
यहाँ पढ़ें: https://t.co/5RJfa7ZQH6 pic.twitter.com/Tfd4vLbh7V
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 21, 2020
इस दावे की सच्चाई का पता लगाते हुए पीआईबी ने इसे फर्जी पाया. च्प्ठ ने ट्वीट पर जानकारी दी है एक न्यूज़पेपर हैडलाइन में यह दावा किया जा रहा है कि रेलवे द्वारा 1.5 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से आयोजित की जा रही परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं। च्प्ठ थ्ंबज ब्ीमबा में पाया कि यह दावा फर्जी है हैडलाइन को बदल दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.