BIG NEWS : एक बार फिर से दिल्ली की जामा मस्जिद 30 जून तक बंद, बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर लिया गया फैसला

ऐतिहासिक जामा मस्जिद,1857 के बाद पहली बार रमजान माह में सूनी रही है इबादतगाह, 8 जून से खुल जाने के बाद एक बार फिर से 30 जून तक के लिये बंद कर दिया गया है। दिल्ली के जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी ने 11 जून की रात आठ बजे से 30 जून तक जामा मस्जिद को बंद किए जाने का ऐलान किया। बताया जा रहा कि एक दिन पहले ही जामा मस्जिद के कर्मचारी अमानतुल्ला की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि लोगों की राय और विद्वानों से सलाह लेने के बाद यह फैसला लिया गया है ।

रिपोर्ट – अदनान सागर, दिल्ली