COVID-19 UPDATE : बीते 24 घंटे में मिले 74 हजार नए केस, एक लाख से अधिक कोविड मरीज हुए ठीक

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच सोमवार को कोविड के नये मरीजों में थोड़ी कमी आयी। बीते 24 घंटे में देश में 74 हजार नए केस आए, जबकि पांच दिन पहले ही रिकॉर्ड 96 हजार 856 केस आए थे। सोमवार को 74 हजार 493 केस आए, 1 लाख 2 हजार 70 मरीज ठीक हो गए। इससे इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में 28 हजार 649 की कमी आ गई। रविवार को देश में 10 लाख 4 हजार 272 एक्टिव केस थे, जो सोमवार को घटकर 9 लाख 75 हजार 623 हो गए।

मरने वालों का आंकड़ा 88 हजार के पार

देश में संक्रमण से जान गंवानों वालों का आंकड़ा 88 हजार के पार हो गया। पिछले 24 घंटे के अंदर 1 हजार 56 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। अब तक 88 हजार 965 लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

बिहार में सोमवार को 1314 नये मरीज मिले

बिहार में सोमवार को 1314 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 20 सितंबर को राज्य भर में करीब पौने दो लाख के आसपास लिए गए सैंपल की जांच में 1314 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके साथ राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 14548 पर पहुंच गई है।