तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें रियाद में उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करते हुए यहां लाया गया था।
बम विस्फोट और हवाला कांड का आरोपी है गिरफ्तार आतंकी
गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक कन्नूर में पप्पिनसिनरी का निवासी शुहैब है। वह बंगलूरू बम विस्फोट मामले का आरोपी है। वहीं, दूसरा व्यक्ति उत्तर प्रदेश का मूल निवासी मोहम्मद गुलनवास है। वह दिल्ली हवाला कांड का आरोपी है।
रियाद से उन्हें लाने वाली फ्लाइट शाम 6.30 बजे हवाई अड्डे पर उतरी। एनआईए ने उनसे हवाई अड्डे पर दो घंटे तक पूछताछ की। खबरों के मुताबिक पूछताछ के दौरान रॉ के अधिकारी भी मौजूद थे। दोनों को पहले कोच्चि ले जाया जाएगा। फिर शुहैब को बंगलूरू ले जाया जाएगा जबकि गुलनवास को दिल्ली ले जाया जाएगा। इनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी है जबकि दूसरा इंडियन मुजाहिद्दीन का सदस्य है।
You must be logged in to post a comment.