
सिडनी, रूपर्ट मुर्डोक के ऑस्ट्रेलियाई मीडिया समूह ‘न्यूज कॉर्प’ ने बताया कि वह करीब 60 क्षेत्रीय समाचारपत्रों की छपाई बंद कर रहा है क्योंकि पहले से ही कठिन दौर से गुजर रहे थे। समाचारपत्रों को कोविड-19 की वजह से हुई विज्ञापन की कमी ने एक और बड़ा झटका दिया है।
पीटीआई ने समचार कंपनी के हवाले से कहा कि न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया, क्वीन्सलैंड और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में अब छपाई बंद करके अब उन्हें ऑनलाइन किया जा रहा है।
‘न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रलेसिया’ के कार्यकारी अध्यक्ष माइकल मिलर के हवाले से समूह के ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने कहा, ‘‘ हमने इस फैसले को हल्के में नहीं लिया है।’’
मिलर का यह भी कहना है कि कोरोना वायरस के संकट ने अप्रत्याशित आर्थिक दबाव डाला है और ऐसे में लोगों की नौकरियां बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
You must be logged in to post a comment.