
कोरोना वायरस के बढ़ते संकट, अस्पतालों की बदहाली और शवों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के साथ अन्य राज्य सरकारों को फटकार लगाई है। शीर्ष अदालत ने इन मामलों को लेकर सरकार से जवाब मांगा है। अदालत ने शवों के रखरखाव को लेकर दुख व्यक्त किया है।
शवों के रख-रखाव की हालत काफी खराब-sc
सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत ने कहा कि दिल्ली में शवों के रख-रखाव की हालत भी काफी खराब है. परिवार के लोगों को मौत की जानकारी नहीं दी जा रही है।
इसके अलावा अदालत में सॉलिसिटर जनरल ने भी कुछ वीडियो का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाया जा रहा है कि शवों के साथ ही मरीजों का इलाज हो रहा है। इसपर दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि LG ने इस मामले में कमेटी बनाई है जो मसला देख रही है।
You must be logged in to post a comment.