मुज़फ़्फ़रपुर में बागमती नदी उफान पर, बेनीबाद-कटरा मार्ग पर चढ़ा पानी, राहत से वंचित

मुज़फ़्फ़रपुर : कोरोना महामारी के बीच बाढ़ का खतरा किसी अभिशाप से कम नही, लगातार बारिश से नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि देखने को मिली, इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाढ़ का प्रकोप मुज़फ़्फ़रपुर में दस्तक दे चुक्का है, आपको बता दें कि जिले के तीन प्रखण्ड बाढ़ की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है, जो कि औराई, कटरा व गायघाट प्रखण्ड है. वंही बाढ़ के पानी से बेनीबाद-कटरा मुख्य मार्ग पर कई जगह लगभग एक से डेढ़ फीट पानी सड़क के ऊपर बह रहा है पानी, लोग पलायन होने को मजबूर है, लेकिन अभी तक न ही प्रशासन व जनप्रतिनिधि के तरफ़ से कोई पहल की गई है. बाढ़ अपना कहर बरफना शुरू कर चुका है. वंही लगातार बढ़ रहे पानी को लेकर गायघाट प्रखण्ड के बाढ़ प्रभावित पंचायतों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है.

 

बाढ़ को लेकर किसी तरह की कोई भी तैयारी नही

इधर कटरा प्रखण्ड के बरी पंचायत के लोगो ने बताया कि पंचायत में बाढ़ का पानी घुस चुका है लेकिन स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि के द्वारा अभी तक किसी भी तरह की राहत की पहल नही की गई है. लोग अपने बच्चों को घर के जरूरी सामान और पालतू मवेशियों के साथ ऊंची स्थानों की ओर जाते हुए दिखे.

कटरा प्रखण्ड के बरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि अभी बाढ़ को लेकर किसी तरह की कोई भी तैयारी नही की गई है.