कल से 15-18 वर्ष के बच्चो को दिया जाएगा corona का टीका।

कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। इसको देखते हुए सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों को टीका लगाने की मंजूरी दे दी है। टीकाकरण की तैयारी पूरी हो चुकी है। 15 से 18 वर्ष के किशोरों को को-वैक्सीन का टीका दिया जाना है। कोविड के तीसरे लहर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। अब किशोरों को टीकाकरण की तैयारी चल रही है। 15 से 18 वर्ष के किशोरों को को-वैक्सीन का टीका दिया जाएगा। इसकी शुरुआत तीन जनवरी यानी कल से की जाएगी। स्वास्थ विभाग द्वारा प्रत्येक एंगल से काफी सतर्कता बरती जा रही है। इसकी तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल का मुआयना भी किया और जिलाधिकारी के द्वारा कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत तथा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने संयुक्त रूप से पत्र जारी कर जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।जारी पत्र के माध्यम से कहा गया है कि कोविड-19 का टीकाकरण महामारी से बचाव का एक सशक्त माध्यम है। कोविड-19 के नए वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद विशेषज्ञों की समिति के द्वारा अनुशंसा के आधार पर 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर एवं किशोरियों का टीकाकरण किया जाना है। प्राथमिकता के आधार पर उच्च एवं इंटरमीडिएट विद्यालय स्तर पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा। टीकाकरण सत्र के दिन समुचित उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने को लेकर संबंधित विद्यालय स्तर पर सत्र आयोजन से पूर्व शिक्षक एवं अभिभावक की बैठक की जाएगी। विद्यालय में आयोजित किए जाने वाले टीकाकरण सत्र पर आवश्यकता अनुसार टीका कर्मी और फ्री फायर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
विद्यालय में टीकाकरण सत्र से एक दिन पूर्व बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाएगा। निर्धारित सत्र स्थल पर लक्षित लाभार्थियों की संख्या के अनुसार मानक शीत श्रृंखला में टीका, सिरिंज, जैविक अवशिष्ट के निस्तारण, एनफ्लेक्सिस किट संबंधित सामग्रियों की आपूर्ति की जाएगी। कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय बैठक कर माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा।