फिर पड़ा लोगो पे महंगाई का मार।

मौसम में आए बदलाव ने लोगो की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीते दिन बिहार के कई क्षेत्रों में हुए बारिश ने एक तरफ जहां ठंड को चरम सीमा तक पहुंचा दिया है। वहीं मार्केट में आलू और टमाटर के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है। सब्जी विक्रेता रंजीत ने हमसे बात करते हुए कहा कि बारिश होने से आलू की निकासी में विलम्ब होने के कारण आलू के मूल्य में वृद्धि आई है। मार्केट में जो आलू कल तक 80 रुपया पशेरी था वही आज 90 रुपया पशेरी पर जा पहुंचा है।
वही टमाटर का भाव भी सब्जियों का समीकरण बिगाड़ने पर तुला हुआ है। कुछ दिन पहले टमाटर का रेट गिर कर 40 रुपया प्रति किलोग्राम आ गया था। परंतु एक बार फिर टमाटर के मूल्य में 10 रुपया प्रति किलोग्राम की वृद्धि देखने को मिली है।

लोगो के लिए राहत की बाद यह है की हरी सब्जियों के दामों में कमी आ रही है।