बिहार में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 282 कोरोना पॉजिटिव, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 9506

बिहार में एक बार फिर कोरोन का विस्फोट हुआ है. आज एक साथ 282 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े आए है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में 282 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9506 हो गया है और अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार के औरंगाबाद, बेगूसराय, पटना में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. पटना के पालीगंज के साथ जिले में एक साथ 85 नए पॉजिटिव मरीज मिले है.

सोशल डिस्टेंस का करें पालन

बिहार में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ रही है. द शिफ्ट इंडिया बिहार की जनता से अपील कर रहा है कि सोशल डिस्टेंश का पालन करें और मास्क जरूर पहनें. साथ ही हाथ को बार बार धोना न भूलें. आपकी सावधानी ही आपको कोरोना से महफूज रख सकती है. कोरोना को लेकर अनावश्क तनाव लेने से बचें.