नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर सरकार का बड़ा बयान, हम बात करने को तैयार-शिक्षा मंत्री

नियोजित शिक्षकों के हड़ताल को लेकर सरकार ने बड़ा बयान दिया है। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा है कि वे शिक्षकों से बात करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस बावत कई बार पहले भी आश्वासन दिया है कि नियोजित शिक्षक हड़ताल वापस ले लें।

इसके बाद उन्होंने कहा कि फिलहाल तो कोरोना वायरस से निपटने में सब एक साथ मिलकर सरकार की मदद करें। और हम फिर आश्वासन देते हैं कि नियोजित शिक्षक हड़ताल वापस ले लें, क्योंकि वे बात करने के लिए हमेशा तैयार हैं। आपको बता दें कि समान काम समान वेतन को लेकर सूबे के शिक्षक हड़ताल पर हैं।