
बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मंगलवार की रात करीब 12 बजे सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े. पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल का उन्होंने रात में निरीक्षण किया. PMCH में जब पहुंचे तेजस्वी यादव तो व्यवस्था देख भड़के. जहां भी व्यवस्था में कमी दिखी वहां उन्होंने जमकर फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. PMCH के बाद न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल और गर्दनीबाग हॉस्पिटल का भी रात के 12 बजे औचक निरीक्षण किया.तेजस्वी यादव ने कहा कि सख्त लहजे में कहा कि ऐसी व्यवस्था एक दम बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सबसे पहले तेजस्वी यादव प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में पहुंचे. यहां कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब होकर आराम फरमाने चले गए थे. इस दौरान ड्यूटी से गायब डॉक्टरों को बुलाया गया. पूछा गया कि कहां गए थे तो पता चला कि वो लोग खाने के लिए चले गए थे. इस पर तेजस्वी यादव ने फटकार लगाई कि जब रात में 10 बजे से ड्यूटी है तो खा कर क्यों नहीं आए?
शिकायत मिलने पर निकले थे तेजस्वी
सरकार बनने के बाद पहली बार तेजस्वी यादव पीएमसीएच पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल का भी जायजा लिया। पीएमसीएच जाने के बाद उन्होंने कई जगह जाकर स्थिति देखी। वहां की स्थिति पर संतुष्टि जताई। इसके बाद वे टाटा वार्ड पहुंचे। वहां की स्थिति देख वे बिफर पड़े। मरीजों व उनके स्वजनों से बातचीत की तो उनलोगों ने कई शिकायतें की।
टाटा वार्ड में अव्यवस्था देखकर भड़के
निरीक्षण की बाबत डिप्टी सीएम ने बताया कि आज उन्होंने पीएमसीएच समेत गर्दनीबाग और गार्डिनर रोड अस्पताल का निरीक्षण किया। दो अस्पतालों में डाक्टर थे, कर्मचारी थे, दवाएं थी। लेकिन मरीज नहीं थे। जब वे पीएमसीएच पहुंचे तो अन्य जगहों की स्थिति तो ठीक थी। लेकिन टाटा वार्ड की स्थिति बदतर थी। उन्हें शिकायत मिली थी। इसके आधार पर वे निरीक्षण करने पहुंचे थे। जैसी शिकायत मिली थी, वह सही पाई गई। यहां बिहार के कोने-कोने से गरीब मरीज आते हैं। लेकिन उन्हें जैसे-तैसे छोड़ दिया गया था। न तो दवाओं की उपलब्धता थी और सीनियर डाक्टर थे। कर्मी भी नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने अधीक्षक को बुलाया। तेजस्वी ने कहा कि सभी झूठ बोल रहे थे। उनका झूठ पकड़ा गया। जो लापरवाही बरती जा रही है, उसको लेकर एक्शन जरूर लिया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.