मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, डिप्टी सीएम समेत कई मंत्रियों और अधिकारियों ने भी ली वैक्सीन

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वही दूसरी ओर वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज आईजीआईएमएस में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया।

17 अप्रैल को राज्यपाल स्तर पर सर्वदलीय बैठक में बड़ा फैसला

नीतीश ने कोविद 19 का दूसरा टिका लेने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर 17 अप्रैल को राज्यपाल स्तर पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में बड़ा फैसला किया जा सकता है।

डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी ने भी कोरोना का टीका लगवाया

नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत कई मंत्रियों और अधिकारियों ने भी कोरोना का टीका लगवाया।

कोरोना के 4786 नये पॉजिटिव

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान अब तक के सबसे अधिक कोरोना के 4786 नये पॉजिटिव पाये गये.मंगलवार की तुलना में 629 अधिक नये मामले मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23724 हो गयी है, जबकि 24 घंटे में 1189 संक्रमित स्वस्थ हुए.