बिहार के क्वॉरेंटाइन सेंटर की दुरूस्त व्यवस्था का बखान राज्य की सरकार डंका पीट कर कर रही है पर हकिकत इतनी भयावह है कि रूह कांप जाए। अभी गया के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बच्चे की मौत जहरिले सांप के काटने से कुछ दिन पहले हो गई वहीं पटना के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सांप निकल रहे हैं। और यहां डर कोरोना का नहीं विषधरों का है । कब कौन इसका शिकार बन जाए कहना मुश्किल। हमारे संवाददाता मुकेश की यह रिपोर्ट पढ़े।
पटना जिले का यह| क्वॉरेंटाइन सेंटर भी आप तौर पर सरकार की लिस्ट में दुरूस्त है। राज्य सरकार अन्य राज्यों से आए श्रमिकों को रहने के लिए यह क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है जिसमें श्रमिकों को रहने और खाने के लिए राज्य सरकार द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है। लेकिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में श्रमिकों के रहने के स्थान पर सांपों का निकलना लगातार जारी है, जिससे श्रमिक डरे हुए हैं । मामला राजधानी पटना के फतुहां प्रखण्ड स्थित राम स्वार्थ सिंह हाई स्कूल बालवा का है जहां पर पटना जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में गुजरात से आए श्रमिकों को रहने की व्यवस्था की गई है जिसमे 40 की संख्या में श्रमिक है ।जिस स्कूल में यह सेंटर बना वहां झाडियां हैं जिसमे सपेरे द्वारा दो विषैले कोबरा सांप को पकड़ा गया है। इसके बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में श्रमिकों के बीच और डर सताने लगा है । जिसका वीडियो क्वॉरेंटाइन सेंटर से ही वायरल किया गया । फतुहां प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्यंजय कुमार ने दूरभाष पर बताया कि श्रमिक की शिकायत मिली थी कि सेंटर में सांप को देखा गया है जिसके बाद नट को बुलाकर सांप खोजवाया गया तो विद्यालय के कैम्पस स्थित झाड़ी से दो गेहुआँ सांप निकले जिसे नट ले गया है । सेंटर में सांप का निकलना एक बात तो तय है कि श्रमिक सुरक्षित क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं है और हर वक्त यहां खतरा मंडरा रहा है।
You must be logged in to post a comment.